अमृतपुर में खुलेआम पनचक्की से हो रहा है बालू का अवैध खनन

 स्थानीय स्तर पर अधिकारी बेखबर, चर्चाओं का बाजार गर्म
फर्रुखाबाद/अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। स्थानीय अधिकारियों की अनदेखे कहें या मिलीभगत से हो रहे बालू के अवैध खनन से खनन माफिया करोड़ों रुपया कमा रहे है। वहीं सरकार के राजस्व विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। अमृतपुर में खुलेआम पट्टे की आड़ में अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है। मामला अमृतपुर तहसील के आसमपुर कटरी के गंगा क्षेत्र का है। गंगा की बीच धार में पनचक्की लगाकर बालू की निकासी की जा रही है। बालू खनने का पट्टा अनंतराम शाक्य पुत्र कालीचरन निवासी कुइयांबूट थाना मऊदरवाजा के नाम होने की बात स्थानीय लोगों ने बतायी। वहीं सूत्रों ने बताया कि बालू खनन का एक बड़ा हिस्सा फतेहगढ़ निवासी अभिषेक नाम के व्यक्ति को जाता है और इन्होंने अवैध खनन करने का ठेका दत्तार सिंह बाजवा, दलजिंदर सिंह बाजवा को दिया है।

न शासन का डर न प्रशासन और न ही स्थानीय अधिकारियों का डर। खुलेआम गंगा की बीच धार में पनचक्की लगाकर गैर कानूनी तरीके से बालू निकालकर खनन कर करोड़ों के बारे-न्यारे हो रहे है और सरकार को लाखों रुपये राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। सूत्रों की माने पहले भी कई बार पनचक्की से ठेकेदार द्वारा बालू निकालने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया, लेकिन कार्यवाही के नाम पर ढांक के तीन पात जैसी कहावत साबित हुई। उत्तर प्रदेश उप खनिज परिवहन अधिनियम 2021 का खुला उल्लंघन ठेकेदार कर रहा है। अधिकारी कार्यवाही करने से भले ही बच रहे है, लेकिन वह भी मानते है कि पनचक्की से खनन करना गैर कानूनी है। खनन करने वालों को यदि कोई स्थानीय आदमी टोकता है तो वह सीधे कहते है कि नीचे से लेकर ऊपर तक हम पैसा देते है, तभी तो खुलेआम पनचक्की चल रही है। वीडियो और फोटो में साफ दिखायी दे रहा है कि गंगा की बीच धार में पनचक्की लगाकर बालू निकाली जा रही है। यह अलग बात है कि अधिकारियों को न दिखायी दे रही हो, क्योंकि पहले भी जिलाधिकारी के आदेश पर जांच की गई तो बताया कि उन्हें पनचक्की दिखायी नहीं दी।

बोले जिम्मेदार?

फर्रुखाबाद: इस संदर्भ में एसडीएम अमृतपुर अतुल कुमार से ठेकेदार द्वारा पनचक्की लगाकर बालू खनन करने के संदर्भ में जानकारी की तो उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि पनचक्की से खनन करने जैसी घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

बोले जिम्मेदार?

फर्रुखाबाद। खनन से संबंधित अधिकारी जानकारी खनन अधिकारी के पास होती है, इसलिए खनन अधिकारी संजय प्रसाद से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि पनचक्की जैसा मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *