छावनी क्षेत्र सीमा के अन्तर्गत गंगा तल पर भूमाफियाओं द्वारा की जा रही किसानों से अवैध वसूली

 ठेकेदार को आरोपियों ने धमकाया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। किलाघाट के सामने टापू पर छावनी क्षेत्र की सीमा के अन्तर्गत गंगा तल में फसल, सब्जी, फल आदि एवं पहलेज, भागा, पतेल की नीलामी कर वसूलने में भू-माफियाओं व अराजकत्वों द्वारा अवैध वसूली किये जाने के मामले में पीडि़त ठेकेदार ने आरोपियों पर कार्यवाही न होने पर कर्नलगंज चौकी पर धरना प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की। साथ ही पीडि़त किसानों द्वारा भी शिकायत की गई है। छावनी क्षेत्र की सीमा के अन्तर्गत गंगा तल में हो रही खेती व उपज से राजस्व वसूलने चयनित ठेकेदार राहुल सिंह चौहान पुत्र वीरेन्द्र सिंह चौहान ने 10 मार्च को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में दर्शाया था कि छावनी क्षेत्र स्थित किलाघाट तथा गंगा की मध्य धारा के बीच स्थित टापू जिस पर अनाधिकृत व्यक्तियों रामकुमार पाण्डेय निवासी सिविल लाइन बरगदियाघाट फतेहगढ़ आदि के द्वारा अवैध खेती करना संज्ञान में आया है।

जो छावनी परिषद की क्षेत्राधिकार की भूमि है। छावनी क्षेत्र की सीमा के अन्तर्गत गंगा तल में हो रही खेती व उपज से राजस्व वसूलने हेतु मुझे अधिकृत ठेकेदार के रूप में चयनित किया गया है, किन्तु कुछ भूमाफियाओं रामकुमार पाण्डेय पुत्र नत्थूलाल निवासी बरगदियाघट, गजेन्द्र सिंह चौहान उर्फ बबलू निवासी बरगदिया घाट, राधाकृष्ण निवासी नगला दुर्ग थाना राजेपुर तथा शिशुपाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम जसूपुर पट्टी थाना राजेपुर द्वारा सीजनल खेती करने वाले किसानों/कास्तकारों को कूटरचित दस्तावेज दिखाकर रामकुमार पाण्डेय अवैध वसूली कर रहा है।

इस संंबंध में किसान दिलीप कश्यप निवासी सोता बहादुरपुर पांचाल घाट, प्रवेश उर्फ नन्हकू पुत्र रामदीन निवासी नौगवां कैंट, रामकिशोर निवासी भगुला नगला, अतुल कुमार उर्फ दउआ निवासी नौगवां कैंट, नन्हें निवासी सोताबहादुरपुर ने आरोपी रामकुमार पाण्डेय, श्यामवीर, गजेन्द्र सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर अवैध वसूली की है।

कार्यवाही न होने पर पीडि़त ठेकेदार ने बीती रात कर्नलगंज चौकी पर धरना प्रदर्शन किया। पीडि़त का आरोप है कि आरोपियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *