शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थानाध्यक्ष व खनन विभाग की सह पर शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मिट्टी के अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है। अवैध खनन के जरिए खनन माफिया मालामाल हो रहे है और सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र में एक लंबे समय से पुलिस व खनन विभाग की सह पर खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का अवैध खनन का काला कारोबार लगातार कराया जा रहा, जो क्षेत्र में आम लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कल तक जो माफिया रात के अंधेरे में मिट्टी के अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दिया करते थे आजकल वही माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन के कारोबार को रात्रि की बजाय दिन के उजाले में अंजाम दे रहे हैं। अवैध खनन के बाद मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों को कभी ही कही भी दौड़ते देखा जा सकता है। सूत्रों की मानें तो शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम बेला सराय गजा, रमापुर, कटिया, नैंगवा, सरपारपुर में खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का खुलेआम अवैध खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। सुबह-सुबह किसी भी वक्त अवैध खनन के जरिए मिट्टी लेकर दौडऩे वाले ट्रैक्टर ट्रालियों को देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफियाओं के ट्रैक्टर ट्राली जिन्हें बेला सराय गजा से गुजरते हुए देखा जा रहा है। खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम कहा जा रहा है हम लोग शमशाबाद थाना पुलिस व खनन अधिकारी को प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से रुपए देते हैं। हम लोगों का कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। थाना शमशाबाद पुलिस व खनन विभाग की सह पर फलफूल रहे मिट्टी के अवैध खनन के कारोबार को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं आम हैं। लोगों का कहना है माफियाओं को कहीं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण तो नहीं है। जिससे हर दिन ट्रैक्टर ट्रालियों के सहारे मिट्टी को इधर से उधर ठिकाने लगाया जा रहा। वही जिम्मेदार अधिकारी संभवत कुंभकरणीय नींद में बने हुए हैं। सूत्रों का यह भी कहना है यूं तो शमसाबाद क्षेत्र में माफियाओं द्वारा मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार एक लंबे समय से जारी है। बस इतना जरूर माफियाओं का खेल अलग-अलग स्थानों से शुरू हो रहा है। कुछ लोग परमिशन के नाम पर भी खेल कर इस कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात है शमशाबाद थाना क्षेत्र में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन को लेकर पुलिस प्रशासन आखिरकार खामोश क्यों है। कहीं माफियाओं को शमशाबाद थाना पुलिस का संरक्षण तो नहीं। अगर नहीं तो माफियाओं के इस अवैध कारोबार को पुलिस द्वारा गंभीरता से क्यों नहीं लिया जा रहा। नियमों के विरुद्ध अवैध खनन के कारोबार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है।
पुलिस की सह पर थाना क्षेत्र में फल-फूल रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार
