जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले ईंट पत्थर, वृद्ध घायल

एक दर्जन लोगों को खिलाफ शिकायत दर्ज
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मीठापुर निवासी दयाराम ने थाना कमालगंज में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि पड़ोसी जो एक ही परिवार के राजीव, गजराज एवं प्रेमचंद से मेरा जमीनी विवाद चल रहा था। जिस वजह से रंजिश मानते हुए आज उक्त लोगों द्वारा अचानक मेरे घर पर घुसकर अपने पुत्रों द्वारा घर में घुसकर औरतों, बच्चों को जमकर मारापीटा। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गये। जिन्हें आता हुआ देखकर मौके से भाग गये औरक अपने घर की छतों पर चढक़र तमंचे लहराते हुए ईट पत्थर चलाये। छतें ऊंची होने के चलते पत्थर काफी तेजी से नीचे आ रहे थे। जिससे घर की औरतें कमरों में दुबकने को मजबूर हो गयीं। मैं अकेला बाहर खड़ा कुछ ना कर सका और मैं भी तमंचों की वजह से दीवाल की आड़ में छिप गया। उक्त लोगों द्वारा लगभग आधा घंटे पत्थरबाजी की गई। जिसकी मेरे द्वारा मोबाइल से वीडियो बना ली गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांचकर कार्रवाई करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *