कुर्सी टूटनें के विवाद में दबंगों ने युवक को मुक्कों से पीट-पीट कर मार डाला 

लखीमपुर खीरी।  जनपद खीरी में क़ानून का खौफ समाप्त दबंग मामूली बातों में पीट पीट कर हत्या करने से भी नहीं डरते हैं। बीती देर सायं थाना मैलानी के ग्राम गंगा पुर में बैठने पर प्लास्टिक की कुर्सी टूट जाने पर विपिन ने अपने परिजनों के साथ 35 वर्षीय जगेश्वर की मुक्कों से पीट पीट कर हत्या कर दी, जगेश्वर को बचा रही बूढ़ी मां सहित दो नाबालिग बच्चियों सहित पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी बांकेगज में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों की स्थिति गम्भीर होने के कारण ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया। पुलिस ने मृतक जागेश्वर के शव का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेज दिया जहां पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सक ने जागेश्वर की मौत सर की नसें फटने व पेट में रक्त इकट्ठा हो जाने के कारण मौत होना बताया । सूत्रों की माने तो पुलिस ने दो दबंग हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के सम्बन्ध में घायल कांती देवी ने बताया कि गर्मी के कारण घर के बाहर कुर्सी डाल कर बैठे थे तभी विपिन की कुर्सी पर रंजीत ने बैठनें का प्रयास किया और कुर्सी टूट कर बिखर गई फिर क्या था विपिन के परिजन आ गये और मारपीट शुरु हो गई जब कि जागेश्वर की बूढ़ी मां सकारा देवी कुर्सी के पैसे देने की बात करती रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दबंगों ने कुछ ही देर में जगेश्वर को मुक्कों से मार कर मार डाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *