होली पर्व के मद्देनजर एफ0एस0डी0ए0 ने छापे मारकर संग्रह किये नमूने

538 किलोग्राम सरसों का तेल किया गया सीज, मिलावटखोरों में हडक़ंप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, अन्य खाद्य पदार्थ तथा बेसन, मैदा आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 05.03.2025 को सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार, शैलेन्द्र रावत एवं अरुण कुमार मिश्र द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी। अम्बेडकर नगर नरकसा स्थित खाद्य प्रतिष्ठान खाद्य कारोबारकर्ता वैभव बंसल से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का एक नमूना संकलित किया गया। नमूना संग्रह के उपरान्त शेष बचे कुल 538 किलोग्राम सरसों का तेल जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 78010 है, को नियमानुसार सीज किया गया। खोया मण्डी चौक फर्रुखाबाद स्थित खोया कारोबारकर्ता अजीत भदौरिया से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना संकलित किया गया। नमूना लेने के उपरान्त शेष 15 किलो खोया नष्ट कर दिया गया। कायमगंज बाईपास रोड बरौन पर दूध फेरी विक्रेता (खाद्य कारोबारकर्ता) विनोद से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का का मनूना संकलित किया गया। घुमना बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान हजारी लाल स्वीट्स एण्ड नमकीन (खाद्य कारोबारकर्ता) अनूप कुमार गुप्ता से खाद्य पदार्थ गुझिया का एक नमूना संकलित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *