भाकियू (टिकैत गुट) ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा नौ सूत्रीय ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट का धरना प्रदर्शन भोलेपुर विद्युत उपकेंद्र पर हुआ। जिसमें कई मांगों को उठाया गया। साथ ही अधीक्षण अभियंता को नौ सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को भोलेपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर जिलाध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में हुए धरना प्रदर्शन में मांग की गयी कि विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं संविदा कर्मियों का तानाशाही रवैया, किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार, दिनांक 21.02.2025 व 20.02.2025 को दिये गये प्रार्थना पत्रों का निस्तारण आज तक नहीं किया गया। झसी में किसानों के खिलाफ दोहरी कार्यवाही संविदाकर्मी धनीराम आदि द्वारा शादी के घर में विद्युत कनेक्शन काटा जाता है, उपरोक्त धनीराम के खिलाफ दो प्रार्थना पत्र दिये गये, लेकिन अभी तक उसको बर्खास्त नहीं किया गया। किसानों को विद्युत बिल मनमाने तरीके से भेजे जा रहे हैं। बिल सही कराने के नाम पर किसान दर-दर की ठोंकरे खा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा जो कैंप गांव में लगाये जा रहे हैं, यह सार्वजनिक स्थानों पर लगाये जायें। राजनीतिक विद्वेषपूर्ण भावना के तहत विभाग गरीब किसानों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है, आदि नौ सूत्रीय मांगें शामिल हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों की संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *