दशाश्वमेध में हाथ से छूटकर गिरी कार्बाइन, दोनों BHU ट्रामा में भर्ती
वाराणसी – दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में बुधवार को ड्यूटी के दौरान पीएसी जवान की कार्बाइन छूटकर गिरने से गोली चल गई। गोली सिपाही की आंख में लगी तो वहीं पान दुकानदार को भी घायल कर दिया । तेज आवाज के साथ गोली चलने से हड़कंप मच गया। लहूलुहान सिपाही और दुकानदार दोनों सड़क पर गिर गए।
आसपास मौजूद पुलिसकर्मी आनन फानन में दौड़े और पास से एंबुलेंस बुलाकर घायल को मंडलीय अस्पताल तक पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। अभी दोनों का इलाज जारी है।