फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शराब के लिए रुपये न देने पर शातिर अपराधी ने मोबाइल शॉप के मालिक के साथ मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पीडि़त ने थाना कादरीगेट पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार करन दुबे पुत्र कमलेश कुमार दुबे की मसेनी चौराहे के निकट मोबाइल शॉप की दुकान है। बुधवार समय करीब 5:30 पर जब मैं अपनी दुकान पर बैठा था, तभी मेरी दुकान पर अंकित ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी मसेनी मेरी दुकान पर आया। पहले उसने मेरी बाइक मांगी, मैंने मना कर दिया तो वह भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा और कहा कि शराब के लिए रुपये तू मुझे नहीं देगा तो दुकान पर बैठ नहीं पायेगा। पीडि़त का कहना है कि वह गुंडई के बल पर पहले भी रुपये ले जा चुका है।
गाली देने से मना करने पर मारपीट कर दी और कहने लगा कि तू मुझे नहीं जानता मेरे पर कई मुकदमे चल रहे है, तू दुकान नहीं खोल पायेगा और जानमाल की धमकी दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। कादरीगेट पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही। पीडि़त ने बताया कि अंकित ठाकुर दबंग किस्म का व्यक्ति है। हमारे अलावा अन्य लोगों का भी वह उत्पीडऩ कर रहा है। पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।