सैकड़ों की भीड़ ने कहा शमशान की जमीन पर नहीं चलने देंगे जेसीबी
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव सत्तार नगर के पास लगभग 29 डिसमिल भूमि पर कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, राजस्व कर्मी, कोर्ट के अमीन जागेश्वर दयाल दीक्षित, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष दिवाकर को कब्जा दिलाने पहुचे। जहाँ राजस्व टीम ने नक्शे के आधार पर जमीन की नापजोक की। जैसे ही जमीन की नीव खोदने के लिए जेबीसी चल रही थी, तभी बुधवार सुबह ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन मरघट की है। इसमें 5 दिन पूर्व मुन्ने माथुर के बच्चे की मौत हो गई थी। उसके बच्चे को दफनाया गया था। जेसीबी चलने से उस बच्चे का शव निकलने की चर्चा तेजी से हो रही थी। भीड़ में मौजूद लोगों का कहना था की हम अब जेसीबी नहीं चलने देंगे। चाहे कुछ भी हो जाए यह जमीन मरघट कि है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण अनूप का मोबाइल फोन छीन लिया। गुस्साए ग्रामीणों को देख पुलिस ने फोन वापस कर दिया और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शान्त कर दिया।
कब्जा दिलाने गये तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी बैरंग लौटे
