दामाद को मायके पक्ष के लोगों ने बीच चौराहे पर पीटा

बीते दिन मारपीट की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पति पत्नी का विवाद सडक़ पर पहुंच गया। सूचना पर मायके पक्ष के लोगों ने दामाद के साथ बीच चौराहे पर जमकर मारपीट की। जिससे दर्जनों लोगों की भीड़ लग गयी। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव जाफरनगर निवासी शाहिद खान पुत्र इकबाल खान की शादी जनपद कन्नौज के गांव गंगापुर निवासी शाइस्ता बेगम के साथ बीते 5 जनवरी को मुस्लिम रीति रिवाज के तहत हुई थी, लेकिन उसके बाद आए दिन शाइस्ता तथा शाहिद में नोकझोक होती रहती थी। किसी बात को लेकर बीते दिन मारपीट हुई थी। जिसकी जानकारी होने पर शाइस्ता के करीब आधा दर्जन परिजन (मायके पक्ष) मौके पर पहुंच गये और शाइस्ता को घर से लेकर चले गए। शाहिद किसी काम से नवाबगंज बाजार गया हुआ था। इसकी जानकारी फोन से मां ने पुत्र शाहिद को दी, तो शाहिद ने रास्ते में ससुरालवालों को घेर लिया और अपनी पत्नी को बाइक से उतारने लगा। जिस पर शाहिद के ससुरालीजन उत्तेजित हो गए और शाहिद के साथ जमकर लात-घूसों, थप्पड़ों तथा हेलमेट से बुरी तरह मारपीट करने लगे। यह नजारा देख कस्बे के चौराहे पर एकाएक काफी भीड़ एकत्रित हो गई। तब तक सूचना पाकर हलका इंचार्ज दरोगा इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को अपने कब्जे में लिया तथा थाने लेकर आए। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष थाने में थे। पुलिस समझौते का प्रयास कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *