सपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, कार्यवाही की मांग
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया और थानाध्यक्ष को लिखित शिकायती पत्र सौंपा। थानाध्यक्ष ने मामले को साइबर सेल में कार्रवाई हेतु भेजने का आश्वासन दिया है। सभी ने कहा कि कार्यकर्ता अपने नेता के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर राजपाल यादव, आनंद यादव सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फेसबुक पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी
