बाइक सवार तीन सगे भाइयों को पिकअप ने रौंदा, मौत गांव मे मचा कोहराम

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार तीन सगे भाइयों को पिकअप ने टक्कर मारते हुए रौद दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मौरावां थाना क्षेत्र के ग्राम बखत खेड़ा निवासी अरूण लोधी 26 वर्ष, सचिन लोधी 19 वर्ष, छोटू लोधी 17 वर्ष पुत्र रघुनाथ लोधी जो देर रात तीनों अपने दोस्तों और गांव वालों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर चंडिका देवी बक्सर घाट पर जा रहे थे। रायबरेली-लालगंज हाईवे पर बिहार थाना क्षेत्र के पास पहुंचे थे। तभी सामने से आ रही डीएपी खाद लदी एक तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। सचिन और छोटू पर पिकअप का पहिया चढ़ गया, जबकि अरुण करीब 8 फीट दूर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । वही
दो भाइयों ने मौके पर दम तोड़, दिया । राहगीरों की सूचना पर बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अरुण को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी सुमेरपुर भेजा। सुमेरपुर से अरुण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर किया गया । जिसकी कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बताया जाता है कि अरूण की 8 महीने पहले शादी, हुई थी। तीनों भाइयों की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पति की मौत की खबर सुनकर वह बेसुध हो गई। पूरे गांव में गम का माहौल है।

थाना प्रभारी बिहार राहुल सिंह ने बताया- शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
भाई अर्जुन लोधी ने बताया- मेरे तीनों भाई गंगा स्नान के लिए निकले थे, हमने सोचा था पुण्य मिलेगा, लेकिन किस्मत ने सब कुछ छीन लिया। एक साथ तीनों भाइयों को खो दिया। मां की हालत खराब है, घर में कोहराम मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *