उन्नाव, समृद्धि न्यूज। लखनऊ कानपुर रेलवे मार्ग स्थित अजगैन रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मी रामसजीवन धानुक (40) पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम भौली अजगैन की रेलवे लाइन पार करते समय वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक रामसजीवन धानुक,मियागंज विकासखंड में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। ड्यूटी के कारण वह अजगैन रेलवे स्टेशन के सामने किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था। देर रात वह घर से कुछ सामान लेने निकला था और रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान कानपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों और पुलिस को दी। जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से सफाईकर्मी की मौत
