भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सेमीफाइनल में ऑस्टे्रलिया को हराया

पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज
समृद्धि न्यूज। भारतीय महिला टीम की अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को जीत दिलाने के बाद भावुक हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक सकीं। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत की इस जीत में जेमिमा रॉड्रिग्ज का बड़ा योगदान रहा। भारत को जीत दिलाने के बाद जेमिमा अपने पिता से मिलकर इमोशनल हो गईं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। यह महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पांचवां सेमीफाइनल था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रन का टारगेट रखा था। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को बेहद आसानी से जेमिमा रोड्रिग्ज की शानदार शतकीय पारी के बदौलत 48.3 ओवर में हासिल कर लिया। अब 2 नवंबर को फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। बताते चले कि यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले महिला वनडे में सबसे बड़ा रन चेज 330 रन का था। यह टारगेट ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत के खिलाफ इसी साल हासिल किया था। जेमिमा रोड्रिग्ज के बल्ले से 127 रनों के ऐतिहासिक मैच विनिंग पारी देखने को मिली। जेमिमा रॉड्रिग्ज का नाम भारतीय महिला क्रिकेट में वैसे तो पहले से ही किसी पहचान का मोहताज नहीं था, लेकिन अब ये कभी ना भूल पाने वाला नाम बन गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत को रिकॉर्डतोड़ जीत दिलाने के बाद जेमिमा ने अपने नाम को क्रिकेट फैंस के दिल और दिमाग में अब हमेशा के लिए फिट कर दिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर जेमिमा ने जो किया, वो भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए तो गर्व का पल रहा ही, उनके पिता के लिए भी ये सीना चौड़ा कर देने वाली बात रही। ऐसे में जब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के बाद बाप-बेटी मिले तो वो लम्हा इमोशनल बन गया। अपने पिता से लिपटकर जेमिमा रॉड्रिग्ज का यूं रोना तो अपने आप में सारी कहानी कहता ही है, लेकिनए इमोशन से भरे जेमिमा के ये पल सिर्फ पिता पर ही नहीं थमे बल्कि बह रहे इमोशन में परिवार के हर एक सदस्य ने उन्हें गले से लगा लिया। पिता के बाद जेमिमा अपनी मां के गले से लिपटकर भी वीडियो में भावुक होती दिखी, उसी तरह उन्होंने फैमिली के बाकी लोगों को भी गले से लगा लिया। जेमिमा से जब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने वाकई नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं की थी। जब चर्चा हो रही थी, मैंने बस इतना कहा कि मुझे बता देना तो मैदान में प्रवेश करने से ठीक पहले मुझे पता चला कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने जा रही हूं, लेकिन मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा। यह खुद को साबित करने के लिए नहीं था। यह सिर्फ भारत के लिए यह मैच जीतने के लिए था, क्योंकि हम हमेशा कुछ खास परिस्थितियों में हार जाते थे। जेमिमा ने कहा, नवी मुंबई मेरे लिए हमेशा खास रहा है और मैं इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकती थी। मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं जिसने हमारे लिए चियर किया, हम पर विश्वास किया, हमारा हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *