भारत ने शुरू किया त्रिशूल युद्धाभ्यास, तीनों सेनाओं का सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

समृद्धि न्यूज। भगवान शिव के त्रिशूल के नाम पर हो रहा यह सैन्य अभ्यास तीनो सेनाओं की संयुक्त शक्ति का प्रतीक भी है, जो एक साथ जमीनए समुद्र और आसमान में वास्तविक युद्ध होने पर दुश्मन से निपटने की रणनीति को तैयार करते है। पाकिस्तान से सटी देश की पश्चिमी सीमा पर तीनों सेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास त्रिशूल का आगाज हो गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका है जब भारत किसी सामरिक चुनौती से निपटने के लिए युद्ध के सभी संभावित क्षेत्रों में अपने युद्धकौशल का परीक्षण कर रहा है। राजस्थान और गुजरात के सीमाई इलाकों में इस अभ्यास को एक चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है कि यदि पाकिस्तान ने इस बार हिमाकत की तो जवाब सीमा पार तक जाएगा। भारत यह रणनीतिक संदेश देना चाहता है कि वह सीमाओं की सुरक्षा पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। 10 नवंबर तक चलने वाले इस अभ्यास में तीनों सेनाओं के 25 हजार से ज्यादा जवान शामिल होंगे। यह सैन्य अभ्यास गुजरात और राजस्थान में पाक से लगे पश्चिमी सीमा पर हो रहा है। भगवान शिव के त्रिशूल के नाम पर हो रहा यह सैन्य अभ्यास तीनो सेनाओं की संयुक्त शक्ति का प्रतीक भी है, जो एक साथ जमीन, समुद्र और आसमान में वास्तविक युद्ध होने पर दुश्मन से निपटने की रणनीति को तैयार करते है, इस सैन्य अभ्यास में थल सेना के 20,000 से अधिक जवान,्र टैंक तोप, मिसाइल और हेलीकॉप्टर हिस्सा ले रहे है तो नौसेना की ओर से कोलकात्ता क्लास डिस्ट्रॉयर, नीलगिरी क्लास फ्रिगेट और फास्ट अटैक क्राफ्ट जैसे युद्धपोत शामिल है, वही वायुसेना ने रफाल, सुखोई-30, अटैक हेलीकॉप्टर और इजरायली ड्रोन भी मैदान में उतारे है। त्रिशूल अभ्यास की घोषणा के बाद पाकिस्तान ने अपनी कई हवाई क्षेत्रों को बंद कर दिया। उसने 48 घंटे के लिए फ्लाइट रूट्स पर नोटाम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया, जो बाद में पूरे हवाई क्षेत्र पर फैल गया। यह कदम भारत के अभ्यास से असहजता दिखाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह समय और पैमाने से भारत का साफ संदेश है-पश्चिमी सीमा पर कोई उकसावा हो, तो सख्त सैन्य जवाब मिलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि ऑपरेशन सिंदूर हमेशा ऑन मोड में है। ऑपरेशन सिंदूर के छह महीने पूरे होने पर यह अभ्यास और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। उस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *