फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजेपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उधरनपुर में राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय किराचन द्वारा कुल उपस्थित 77 छात्र-छात्राओं, मिड-डे-मील भोजन बनाने वाली महिला कार्मिकों एवम सभी शिक्षकों के समक्ष चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने जुलाई माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न संचारी रोगों की रोकथाम और उपचार के संबंध में एक विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी छात्रों को वेक्टर जनित बीमारियों, उनके लक्षण, उपचार एवम बचाव के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमे अपनी व्यक्तिगत और अपने परिवेश की विशेष साफ -सफाई पर ध्यान रखना चाहिए और अपने घरों, छतों और नाले नालियों की नियमित साफ -सफाई करें, ताकि मच्छरों के प्रजनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। हमेशा स्वच्छ, पौष्टिक और ताजा भोजन, सदेव साबुन से हाथ साफ करके ही ग्रहण करें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर रहे और रात में नियमित मच्छरदानि का इस्तेमाल करें। कभी भी तबियत खराब हो या तेज बुखार आए तो तुरंत ही नजदीक के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाकर चिकित्सक से परामर्श करें। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्टाफ मौजूद रहा।
संचारी रोगों की रोकथाम की दी गई बच्चों को जानकारियां
