शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। मार्ग दुर्घटना में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार आशु पुत्र स्वर्गीय आदेश शर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम बहवलपुर मिस्तनी थाना कांपिल 30 मई को शाम 6 बजे के आसपास अपनी मौसी की लडक़ी को शमशाबाद नई बस्ती छोडऩे आया था। मौसी की लडक़ी को छोडक़र वह घर वापस लौट रहा था, तभी शमशाबाद और फैजबाग के बीच मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसको सीएचसी शमशाबाद लेकर गयी। जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जब परिजन लोहिया लेकर पहुंचे, तो चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देख उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा था। कल शाम को जब तबियत बिगड़ी, तभी परिजन उसको कानपुर हैलेट लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद से परिजन मां रानी देवी व भाई बॉबी, हिमांशु, दिव्यांशु आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक कक्षा ११ का छात्र था।
घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
