प्रधान प्रबन्धक (संचालन) अंकुर विकास ने किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रोडबेज बस अड्डे की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रधान प्रबन्धक (संचालन) अंकुर विकास ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सोमवार को शहर के लाल दरवाजा स्थित रोडवेज अड्डे पर पहुंचे प्रधान प्रबन्धक (संचालन) अंकुर विकास नें क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा परशुराम पांडेय के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बसों और उनके रखरखाव को देखा। इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए एक वाटर कूलर और बढ़ाने के निर्देश दिये। वहीं बस अड्डे पर यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। छत पर लगे पुराने खराब पंखे बदलने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने बीते दिन हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि डग्गामार वाहन रोडवेज बस अड्डे के सामने भरें, तो कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर एआरएम अरविन्द मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
रोडवेज बस अडड्े की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश
