सीपीआई में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। उपनिदेशिका अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर 4यूपी गल्र्स बटालियन एनसीसी सत्येंद्र दहिया तथा विशिष्ट अतिथि जीसीआई मोनिशा बकालिया को बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। अतिथियों को हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार ने छात्रों को पद ग्रहण करते हुए बैजेस लगाये। मुख्य अतिथि ने बताया कि जिन छात्रों को जो पद प्रदान किया गया है उसे अपना कर्तव्य और सौभाग्य समझ कर अनुशासन में रहते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने का प्रयास करें। जिससे छात्रों में भविष्य के लिए कार्य क्षमता का विकास होगा तथा जब भी उनको कोई भी पदभार संभालने को मिलेगा तो उन्हें बोझ स्वरूप महसूस नहीं होगा, बल्कि वह उत्सुकता पूर्वक उस कार्य को सफल बनाएंगे। निदेशिका मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि बचपन से ही अपने स्तर की जिम्मेदारियां संभालनी चाहिए। अंजू राजे ने कहा कि कार्यभार मिलने से विधि का ज्ञान होता है। प्रधानाचार्य ने छात्रों को अपने देश, विद्यालय तथा जिम्मेदारी के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई। हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। मेघनाई लाल ने मंच संचालन किया। हेड गर्ल प्राइमरी बिंग श्रेष्ठा यादव, हेड गर्ल सीनियर बिंग अनुभवी मिश्रा, हेड ब्वॉय प्राइमरी बिंग प्रियम दीक्षित, हेड ब्वॉय सीनियर बिंग अभय अग्निहोत्री ने अपने-अपने शब्दों में कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारियों को तन मन से निभाउंगा। हेड गर्ल प्राइमरी बिंग श्रेष्ठा यादव, हेड गर्ल सीनियर बिंग अनुभवी मिश्रा, हेड ब्वॉय प्राइमरी बिंग प्रियम दीक्षित, हेड ब्वॉय सीनियर बिंग अभय अग्निहोत्री, आराध्या अवस्थी एवं आयुष प्रताप सिंह स्पोर्ट कैप्टन ईशान यादव, दिया पाल, स्पोर्ट वाइस कैप्टन बनाए गए। अनमोल पाल, दर्शित बंसल, अविरल पोरवाल, आरुषि अवस्थी, बादल गुलाटी, अनन्या, अनुष्का शाक्य, कियारा शर्मा, रोमांस मेहरोत्रा, देव शर्मा, शिव राजपूत, सांझ चौहान, आरुष यादव, आरोही यादव, आदित्य सिंह मौजूद रहे। साथ ही अंलकरण प्रदान समारोह में वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाचार्य ने पेड़ लगाने के लिए सभी को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *