पंजाब से ISI का जासूस गगनदीप सिंह उर्फ गगन गिरफ्तार, साझा कर रहा था आपरेशन सिंदूर की जानकारी

समृद्धि न्यूज। पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा कर रहा था। पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसमें ऐसी जानकारी थी। जिसे उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों (पीआईओ) के साथ साझा किया था।
भारत.पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद अब तक कई जासूसों को पकड़ा जा चुका है, जो कथित तौर पर अहम जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहे थे। हालांकि, अब पंजाब से एक और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के तरनतारन इलाके से पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस ने गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईसीआई और पाकिस्तानी खालिस्तान समर्थक आतंकी गोपाल सिंह चावला के कहने पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य मूवमेंट और सैन्य ठिकानों की अहम जानकारियां आरोपी गगन ने पाकिस्तान को भेजी।
उसके मोबाइल से आईएसआई के 20 पाकिस्तान इंटेलीजेंस अधिकारियों के संपर्क में होने के सबूत हासिल हुए हैं। पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहाए काउंटर-इंटेलिजेंस-पंजाब से प्राप्त सूचना पर एक्शन लेते हुए तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में गगनदीप सिंह उर्फ गगन निवासी मोहल्ला रोडूपुर गली नजर सिंह वाली को गिरफ्तार किया है।
जांच में पता चला है कि वह सेना की तैनाती और रणनीतिक स्थानों सहित वर्गीकृत विवरण साझा करने में लगा हुआ था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था। गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसके माध्यम से उसे पाकिस्तानी खुफिया संचालकों पीआईओ से मिलवाया गया था। उसने भारतीय चैनलों के माध्यम से पीआईओ से भुगतान भी प्राप्त किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *