समृद्धि न्यूज। कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है। देश के कई राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 5 लोगों की जान चली गई। देश में कोरोना के मामले 4,000 के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं।
भारत में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई। केरल में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में केरल से सबसे ज्यादा 1416 नए मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र से 494 और गुजरात से 397 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 512 लोग ठीक भी हुए हैं।