समृद्धि न्यूज। सोमवार को आईडीएफ के ताजा हमलों में गाजा में 74 लोग मारे गए। गाजा में अधिकारियों ने बताया कि इजराइली सुरक्षा बलों ने सोमवार को गाजा में बड़े पैमाने पर जहां हवाई हमले किए। वहीं, खाना पाने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोलियां भी बरसाईं। उन्होंने बताया कि आईडीएफ ने हवाई हमलों में समुद्र तट पर स्थित एक कैफे को निशाना बनाया। जहां 30 लोग मारे गए।
गाजा पर इजरायल के हमले जारी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों और स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि गाजा के एक कैफे पर इजरायल ने हवाई हमला किया है। इस हमले में कम से कम 74 लोग मारे गए हैं। चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी गाजा में कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और स्थानीय निवासियों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले एक लोकप्रिय समुद्र तट कैफे पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 74 फिलिस्तीनी मारे गए। गाजा के हमास द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता ने बताया कि बचाव दलों ने अल-बका कैफेटेरिया से 20 शवों और दर्जनों घायलों को निकाला। यह एक बाहरी स्थल है, जिसमें समुद्र तट के किनारे टेंट लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपातकालीन दल अभी भी विस्फोट से बने गहरे गड्ढे में खोज कर रहे हैं। बिना किसी चेतावनी के आईडीएफ के एक युद्धक विमान ने अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान ऐसा लगा जैसे कि वहां भूकंप आ गया हो। उत्तरी गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन और एम्बुलेंस सेवा के प्रमुख फारेस अवाद ने बताया कि इस हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। अवाद ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कैफे के अलावा, गाजा पट्टी में राहत सामग्री पाने की कोशिश कर रहे फलस्तीनी लोगों पर भी इजराइली सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की। इस हमले में 23 लोग मारे गए। इसके अलावा, शिफा अस्पताल ने बताया कि गाजा शहर की सडक़ पर हुए दो अन्य हमलों में 15 लोग मारे गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ये भयावह क्षण दिखाई दिया। फुटेज में हमले के बाद की स्थिति को कैद किया गया, जिसमें शव जमीन पर बिखरे हुए थे।
इजराइल का गाजा पर भीषण हमला, 74 की मौत,
