हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ कलम दवात,यम द्वितीया पूजन तथा दीपदान अनुष्ठान

जुड़वा शहर के मंदिरों में रही श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह की धूम,आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम

अमिताभ श्रीवास्तव

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को रामनगरी स्थित श्री धर्महरि चित्रगुप्त मन्दिर में संपन्न होने वाला कलम दवात,यमद्वितीया पूजन तथा दीपदान के अनुष्ठान का आयोजन गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ सकुशल संपन्न हो गया।विगत वर्षों की भांति इस बार भी यह आयोजन दो दिवसीय रहा जिसमें पहले दिवस पर वृहद अन्नकूट महोत्सव तथा दूसरे यानी अंतिम दिन कलम दवात,यमद्वितीया पूजन तथा दीपदान का अनुष्ठान आयोजित किया गया।इन दोनों ही दिवस में मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी लेकिन व्यवस्थाएं इतने सलीके से की गई थी कि किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ नहीं हुई।मंदिर प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर तकरीबन एक बजे मंदिर में बृहद अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत की गई जो देर शाम तक चला रहा।इसी क्रम में अगले दिन यानी गुरुवार की सुबह श्री चित्रगुप्त भगवान का अभिषेक एवं ध्वज पूजन किया गया।इसके बाद श्री चित्रगुप्त भगवान की कथा एवं कलम दवात पूजन तथा दीपदान के बाद प्रसाद वितरण शुरू किया गया जो देर रात तक चलता रहा।

कायाकल्प को निहारते रहे श्रद्धालु

रामनगरी के मीरापुर डेराबीबी स्थित श्री धर्म हरि चित्रगुप्त मंदिर में प्रदेश सरकार की ओर से कराए जा रहे जीर्णोद्धार/कायाकल्प की छटा इस दो दिवसीय समारोह में इस कदर बिखर रही थी कि मंदिर के अंदर पहुंचने वाले हर श्रद्धालु की नजरे उस पर टिकी रही।मंदिर के बाहरी ओर लाल पत्थर का आवरण,अंदर सफेद पत्थर की चमचमाहट,गर्भगृह का विशाल परिसर और गर्भगृह के चारों ओर परिक्रमा मार्ग पर मूर्तियों की स्थापना बरबस ही श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।

चित्रगुप्त मंदिर हैदरगंज में भी रही कार्यक्रम की धूम

गुरुवार को शहर के हैदरगंज मोहल्ले में स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में कलम दवात तथा यम द्वितीया महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य यजमान शहर की प्रख्यात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंजलि श्रीवास्तव रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाह्न साढ़े दस बजे श्री चित्रगुप्त जी के दुग्धाभिषेक के साथ किया गया जिसके बाद स्वजातीय बंधुओं द्वारा सामूहिक रूप से कलम और दवात का पूजन किया गया। महोत्सव के अंत में बड़ी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।मंदिर के पुजारी के.सी. श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रख्यात ईएनटी सर्जन डॉ गौरव श्रीवास्तव तथा प्रख्यात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंजलि श्रीवास्तव को मंदिर का नया ट्रस्टी बनाया गया है।इसी क्रम में अभिषेक श्रीवास्तव तथा विकास सिन्हा को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं तथा इसी के चलते इस बीच मंदिर में श्रद्धालुओं की आमदरफ्त भी बड़ी है।महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के प्रतिष्ठित एवं संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *