समृद्धि न्यूज। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने टी20 से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, हालांकि वो वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। विलियमसन ने 2011 में न्यूजीलैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था और अब तक 93 मैचों में 2575 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन रहा है। वह न्यूजीलैंड के लिए इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी20 से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए केन विलियमसन ने कहा ये कुछ ऐसा है जिसका हिस्सा बनना मुझे लंबे समय से पसंद है और मैं इन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं।
ये मेरे और टीम के लिए सही समय है, इससे टीम को आगे की सीरीज और अपने अगले प्रमुख लक्ष्य टी20 वल्र्ड कप के लिए स्पष्टता मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि न्यूजीलैंड में बहुत सारी टी20 प्रतिभाएं हैं और अगला दौर इन खिलाडिय़ों को क्रिकेट के प्रति जागरूक करने और उन्हें वल्र्ड कप के लिए तैयार करने के लिए अहम होगा। विलियमसन भले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वो दुनियाभर की टी20 लीगों में खेलना जारी रखेंगे।
केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट
