समृद्धि न्यूज। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सीएमएस-03 नामक सबसे भारी संचार उपग्रह लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह उपग्रह, जिसका वजन 4,410 किलोग्राम है, एलवीएम3-एम5 राकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा। यह नौसेना के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा और दूरस्थ क्षेत्रों में डिजिटल पहुंच में सुधार करेगा। इसरो ने चन्द्रयान-3 जैसे मिशनों को भी सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) अपनी बढ़ती अंतरिक्ष उपलब्धियों की लिस्ट में एक और उपलब्धि दर्ज करने के लिए तैयार है। रविवार 2 नवंबर को (ISRO) धरती से प्रक्षेपित होने वाला अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह, CMS-03 (लॉन्च व्हीकल मार्क-3) जिसका वजऩ 4,410 किलोग्राम है, प्रक्षेपित करेगा, अंतरिक्ष यान को इसरो के सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपण यान LVM3-M3 द्वारा ले जाया जाएगा, जिसे विशाल पेलोड ले जाने की क्षमता के कारण (बाहुबली) उपनाम दिया गया है, यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम 5:26 बजे किया जाएगा।
फिर इतिहास रचने को तैयार ISRO, बाहुबली रॉकेट आज भरेगा उड़ान
LVM3-M5/CMS-03 Mission Launch! Watch the liftoff LIVE from the Launch Viewing Gallery, Space Theme Park – Sriharikota.
For more Information Visit

ISRO @isro