Headlines

महरौली में केजरीवाल ने किया रोड शो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आप दक्षिणी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में महरौली में रोड शो किया।  केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा सरकार ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। मुझे आश्चर्य होता था कि मेरी गलती क्या थी, मैं एक छोटा आदमी हूं और हमारी एक छोटी सी पार्टी है, जिसकी दो राज्यों (दिल्ली और पंजाब) में सरकारें हैं। हालांकि, वे बहुत शक्तिशाली हैं। मैंने दिल्ली के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक बनाए, क्या यह मेरी गलती थी? मैं मधुमेह का मरीज हूं, लेकिन जब मैं तिहाड़ जेल में था तो उन्होंने मेरी दवाएं बंद कर दीं।’

सीएम केजरीवाल ने कहा, वे दिल्ली सरकार को पंगु बनाने के लिए सब कुछ बंद करना चाहते हैं, मैं तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं।  मेरी गलती यह है कि मैंने दिल्ली के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कीं और उन्होंने जेल में 15 दिनों के लिए मेरा इंसुलिन बंद कर दिया।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मैं बहुत छोटा आदमी हूं, ये लोग बहुत ताकतवर हैं. मेरा कसूर ये है कि मैंने दिल्ली के स्कूल अच्छे कर दिए. अस्पताल में फ्री इलाज की व्यवस्था कर दी, लेकिन जब मैं तिहाड़ गया तब 15 दिनों के लिए मेरी दवा बंद कर दी. मेरा इंसुलिन बंद कर दिया. ये लोग दिल्ली सरकार को ठप करना चाहते हैं. इन लोगों ने तो मनीष सिसोदिया को भी जेल भेज दिया. उसे तो देश का शिक्षा मंत्री बना देने चाहिए था. रोड शो में मौजूद लोगों से केजरीवाल ने कहा कि मुझे आप लोगों का साथ चाहिए. देश में तानाशाही चल रही है. इसी तानाशाही के खिलाफ लड़ना है. बहुत बड़े-बड़े तानाशाह आए इस देश में और चले गए. हमें देश को तानाशाही से बचाना है. इस बार के चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिल रहा है. कई राज्यों में इनकी सीटें कम हो रही हैं. पंजाब से इनका सफाया तय है. 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिला कर रहेंगे, बस आप दिल्ली की सभी सातों सीटें इंडिया गठबंधन को दे दीजिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *