दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले और चिठ्ठी सौंपी। चिट्ठी में उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड करने की बात कही है।
दिल्ली की सीएम आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह गुरुवार को चुनाव आयोग दफ्तर पहुंचे. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयुक्त के सामने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने और फर्जी वोट जोड़ने के मुद्दे को रखा. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा द्वारा एमसीसी में कथित गैर कानूनी तरीके से जॉब फेयर को लेकर शिकायत भी की. अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक चिठ्ठी सौंपी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता परवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए. वो महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं. वर्मा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. वो नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं. साथ ही केजरीवाल ने मांग है कि DEO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए. दरअसल, नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने बुधवार को ‘हर घर नौकरी’ अभियान की शुरुआत की थी. इसके लिए 15 जनवरी को एक रोजगार मेला भी लगने वाला है. इसको लेकर बीजेपी प्रत्याशी की ओर से एक बयान में कहा गया है किकॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में देश की 50 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी.
आप ने मुझे देशद्रोही कहा, जाटों का अपमान किया
वहीं प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मुझे देशद्रोही कहा और जाटों का अपमान किया। दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री डॉ. साहिब सिंह को भाजपा ने ही बनाया था। मुझे देशद्रोही कहा, देशभक्त जाटों का अपमान किया और अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी, तो जाट आरक्षण का ‘नाटक’ करने लगे। अरविंद केजरीवाल जी, जाट समाज आपकी सियासी चालों को बखूबी समझ चुका है। अब नई दिल्ली की सीट छोड़कर भाग मत जाना। इस बार जाट के हत्थे चढ़ गए हो, पूरी नई दिल्ली की 36 बिरादरी आपकी जमानत जब्त कराने के लिए तैयार है। और हां, हर बार जाटों को आरक्षण भाजपा ने ही दिया। इतिहास के पन्ने उठा कर देख लो।