फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सब्जी लेने गये सैनिक पर अज्ञात बदमाशों ने पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया और बदमाश फरार हो गए। सूचना पर परिजन पहुँच गए। उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसके तीन-चार टांके आए। घटना के सम्बन्ध में पीडि़त ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी।जानकारी के अनुसार कोतवाली फहेगढ़ के भोलेपुर दुर्गा कॉलोनी निवासी अजय पाल पुत्र सोवरन सिंह पाल ने कोतवाली में दी तहरीर में दर्शाया कि शाम 7:00 बजे वह भोलेपुर मार्केट में सब्जी लेने गया था। जैसे ही भोलेपुर ओवर ब्रिज के पास पहुंचा, तभी पीछे से आये अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए। सूचना पर परिजन पहुंच गए। परिजन सैनिक को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गये। जहां सैनिक की गर्दन में तीन-चार टांके आए है। पीडि़त ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
सैनिक की गर्दन पर चाकू से हमला
