फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज़। 14 जनवरी मंगलवार का आलू भाव , आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी कल जैसी ही 35 -40 मोटर रही और भाव भी कल जैसे 1051 से 1271 रुपए कुंतल में ज्यादातर बिक्री हुई है , आज सर्वसम्मति से पूरी मंडी में 48 किलो वजन से खरीदारी हुई। मंडी का पिछले वर्षों के रिकार्ड पर गौर करें तो दिसम्बर माह में ही आमदनी 200 से 250 ट्रक आवक होती रही थी जो आज 100 ट्रक पर ही सिमट गई है , इस पर भी सभी आढ़ती , व्यापारी मंथन करें कि किसान सातनपुर आलू मंडी में अपना माल न लाकर बाहर की मंडियों में क्यों ले जा रहे हैं । क्यों यह मंडी लूट की मंडी से बदनाम हो रही है।
मंगलवार का आलू भाव 40 मोटर रही
