दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड के साथ कोहरे का कहर जारी है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी वालों के लिए राहत की बात ये है कि पिछले दो दिनों से सुबह कोहरा परेशान नहीं कर रहा है और दिन में तेज धूप निकल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली और उसके आस पास के इसको बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. विभाग ने दिल्ली में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और 15 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है . दिल्ली में 14 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह के समय बहुत हल्का कोहरा होने की संभावना है. इसके अलावा 15 जनवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. साथ ही शाम और दिन के दौरान बारिश होने की संभावना है. वहीं 16 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय बहुत हल्की बारिश की होने के आसार है.
दिल्ली में फिर होने वाली है बारिश!
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, दिल्ली में जहां 14 जनवरी को हल्के से लेकर भारी कोहरा देखने को मिल सकता है, वहीं 15 और 16 जनवरी को हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। 15 जनवरी को अधिकतर स्थानों पर घना और कुछ स्थानों पर अति घना कोहरा हो सकता है, साथ ही शाम और रात में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 16 जनवरी को मध्यम कोहरा और आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, और सुबह हल्की बारिश की संभावना है। 17 से 19 जनवरी तक भी दिल्ली में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है।
पंजाब-हरियाणा में क्या है मौसम का हाल?
पंजाब के मौसम की बात करें तो आज घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, सूबे के कई इलाकों में 15 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है। पंजाब में 16 से 19 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट रहेगा। वहीं, हरियाणा में भी आज यानी कि मंगलवार को घना कोहरा परेशान कर सकता है। यहां 15 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। 16 से 19 जनवरी तक हरियाणा में भी घना कोहरा सक्रिय रहेगा।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। हालांकि, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा भी हो सकता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दिन में तेज धूप खिल रही थी, जबकि रातें ठंडी हो रही थीं।