कोरिया के ग्रेडमास्टर ली वांग यागं ताइक्वांडो खिलाडिय़ों को देंगे प्रशिक्षण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की अध्यक्ष समाजसेवी डा0 रजनी सरीन के आवास पर पत्रकार वार्ता सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा खिलाडिय़ों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने की पहल की गई है। प्रशिक्षण में केवल जनपद के खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेगें। शिविर को अन्तराष्ट्रीय स्तर के मानको पर पूरा करने का प्रयास किया है। प्रशिक्षक ग्रेडमास्टर ली वांग यागं (8 डान, कुक्किवों, साउथ कोरिया) ब्लेक बेल्ट धारक एक अन्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक है। जनपद के ब्लेक बेल्ट खिलाड़ी भविष्य के प्रशिक्षक हो, आने वाले ताईक्वांडो (मार्शल आर्ट) एवं जनपद में आत्मरक्षा तथा मुख्य रूप से बेटियों की सुरक्षा पर भी जोर देना है। जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद के स्कूलों में आत्मरक्षा को प्रोत्साहित करें। ग्रेडमास्टर ली वांग यागं से जनपद के खिलाड़ी अब पूमसे कैटागरी में भी प्रतिभाग करेंगे। अभी तक केवल ताईक्वाड़ों की ख्योरगी (फाइट) में ही प्रतिभाग करते थे। ग्रेडमास्टर ली वांग यागं का जो समय मिल गया है उसी समय से शिविर लगना होगा। गर्मी में प्रशिक्षण हॉल में सभी प्रकार की सुविधा देने का प्रयास किया गया है। ग्लूकोज, इनरजोल, नीबू पानी, कूलर पंखा सभी अन्य व्यवस्थाऐं की गयी है तथा प्रशिक्षण के दौरान एंबूलेस तथा चिकित्सक पूरे दिन उपलब्ध रहे इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर आग्रह कर दिया गया है। ताइक्वांडो सचिव अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इससे खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। भविष्य में खेल व शिक्षा का विकास होगा। लगभग 100 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। ५ घंटे अभ्यास होगा। ग्रेडमास्टर ली वांग यागं 05 जून से 12 जून तक जनपद में प्रावास करेगें। साथ ही वह संकिसा का भ्रमण करेंगे। इस मौके पर उदय पाल सिंह, शीश मल्होत्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *