फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भट्टे पर काम करने वाली श्रमिक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के अंतर्गत ग्राम महरुपुर सहजू स्थित गौरव कटियार के ईंट भट्टे पर बिहार राज्य के नवादा जिले के फेंदुआ थाना क्षेत्र के सितरमपुर निवासी रामवली अपनी पत्नी सोनिया व अन्य परिवारीजनों के साथ मजदूरी करता है। शनिवार रात रामवली की पत्नी सोनिया (३२) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। रामवली उसे पहले एक निजी चिकित्सक के पास ले गया, लेकिन वहां उसकी हालत और खराब हो गई। सूचना मिलने पर ईंट भ_ा मालिक मौके पर पहुंचे और सोनिया को लोहिया जिला अस्पताल ले गए।। जिला अस्पताल लोहिया में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सोनिया को मृत घोषित कर दिया। शव को मॉच्र्युरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी गई। रविवार को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
श्रमिक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
