दिल्ली शराब नीति केस में ED ने CM अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च (गुरुवार) को गिरफ्तार

दिल्ली शराब नीति केस में ED ने CM अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च (गुरुवार) को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था. इस बीच केजरीवाल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार सुबह सुनवाई करेगा. इस केस में इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिसके बाद ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर पहुंची थी और टीम के पास टीम वारंट था. जांच AJC ने दो घंटे तक सीएम हाउस की तलाशी ली थी और फिर करीब 2 घंटे केजरीवाल से पूछताछ की थी. इसके बाद रात 9 बजे ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था  सीएम केजरीवाल को पहले ED मुख्यालय ले जाया गया था और . यहीं पर राम मनोहर लोहिया (RML)अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनका मेडिकल टेस्ट करती है.ED हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी ऑफिस के आसपास अर्धसैनिक बल की 4 कंपनियां तैनात की गई थी दिल्ली पुलिस के 100 से ज्यादा जवान भी मौजूद थे. 

As Delhi CM Arvind Kejriwal is arrested in excise policy case, a look back  at the case so far | Delhi News - The Indian Express

 

17 नवंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने राज्य में नई शराब नीति लागू की. इसके तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए. हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं. इस तरह से कुल मिलाकर 849 दुकानें खुलनी थीं. नई शराब नीति में दिल्ली की सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया. इसके पहले दिल्ली में शराब की 60 प्रतिशत दुकानें सरकारी और 40 प्रतिशत प्राइवेट थीं. नई नीति लागू होने के बाद 100 प्रतिशत प्राइवेट हो गईं. सरकार ने तर्क दिया था कि इससे 3,500 करोड़ रुपये का फायदा होगा. लेकिन ये पॉलिसी अब सरकार के ही गले ही हड्डी बन गई. 

 

हाल ही में ED  ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमे शराब नीति मामले में BRS की नेता के कविता को साजिशकर्ता बताया. ईडी ने कहा कि के कविता ने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश की. शराब नीति में बदलाव करवाए और फिर उसे अपनी तरह से लागू कराया. इसके बदले में साउथ की शराब लॉबी ने आम आदमी पार्टी को एकमुश्त 100 करोड़ रुपये दिए. इसके बाद शराब के थोक कारोबार में जो कमीशन 12 परसेंट किया गया, उसमें से 6 परसेंट वापस AAP को भेजा गया. केजरीवाल का नाम कुछ आरोपियों और गवाहों के बयानों में आया. इसका जिक्र एजेंसियां ने अपने जेल वापसी नोट और चार्जशीट में दर्ज किया है 

 

आपको बता दें की विजय नायर ने सारे राज़ को खोलते हुए बताया की 

शराब policy में आरोपी विजय नायर का मुख्यमंत्री कार्यालय में पूरी तरह आना जाना था और वो ज्यादातर समय वहीं बिताता था. वह मुख्यमंत्री केजरीवाल से काफी बात करता था. विजय नायर ने कई शराब कारोबारियों को बताया कि वो शराब policy को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चर्चा करता है. विजय नायर ने ही इंडोस्प्रिट के मालिक समीर महेंद्रू की मुलाकात अरविंद केजरीवाल से करवाई. जब मुलाकात सफल नहीं हुई तो उसने अपने फोन से फेस टाइम आप पर वीडियो कॉल के जरिए समीर महेंद्रू और अरविंद केजरीवाल की बात करवाई. बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा की विजय नायर अपना बच्चा है, उस पर विश्वास किया जा सकता है  

 

तो वही पूर्व सचिव ने ये आरोप लगाए की मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद ने 7 दिसंबर 2022 को अपने बयान में बताया कि मार्च 2021 में उन्हें मनीष सिसोदिया से एक मंत्रियों के समूह की मसौदा रिपोर्ट(GOM) मिली. जब मनीष सिसोदिया के बुलाने पर वो अरविंद केजरीवाल के घर गए तो वहां सतेंद्र जैन भी मौजूद थे. ये दस्तावेज़ उन्होंने पहली बार देखा था क्योंकि GOM कि किसी मीटिंग में ऐसे किसी praposal पर चर्चा नहीं हुई थी और इसी दस्तावेज़ के आधार पर उन्हें एक GOM रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया था इस रिपोर्ट में शराब का थोक कारोबार निजी लोगों को देने की बात की गयी थी दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर पहुंची थी और team के पास search वारंट था. जांच AJC ने दो घंटे तक सीएम हाउस की तलाशी ली थी और फिर करीब 2 घंटे केजरीवाल से पूछताछ की थी. इसके बाद रात 9 बजे ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था  सीएम केजरीवाल को पहले ED मुख्यालय ले जाया गया था और . यहीं पर राम मनोहर लोहिया (RML)अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनका मेडिकल टेस्ट करती है.ED हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी ऑफिस के आसपास अर्धसैनिक बल की 4 कंपनियां तैनात की गई थी दिल्ली पुलिस के 100 से ज्यादा जवान भी मौजूद थे.

 

हाल ही में ED  ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमे शराब नीति मामले में BRS की नेता के कविता को साजिशकर्ता बताया. ईडी ने कहा कि के कविता ने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश की. शराब नीति में बदलाव करवाए और फिर उसे अपनी तरह से लागू कराया. इसके बदले में साउथ की शराब लॉबी ने आम आदमी पार्टी को एकमुश्त 100 करोड़ रुपये दिए. इसके बाद शराब के थोक कारोबार में जो कमीशन 12 परसेंट किया गया, उसमें से 6 परसेंट वापस AAP को भेजा गया. केजरीवाल का नाम कुछ आरोपियों और गवाहों के बयानों में आया. इसका जिक्र एजेंसियां और चार्जशीट में दर्ज किया है 

 

आपको बता दें की विजय नायर ने सारे राज़ को खोलते हुए बताया की 

शराब नीति में आरोपी विजय नायर का मुख्यमंत्री कार्यालय में पूरी तरह आना जाना था और वो ज्यादातर समय वहीं बिताता था. वह मुख्यमंत्री केजरीवाल से काफी बात करता था. विजय नायर ने कई शराब कारोबारियों को बताया कि वो शराब नीति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चर्चा करता है. विजय नायर ने ही इंडोस्प्रिट के मालिक समीर महेंद्रू की मुलाकात अरविंद केजरीवाल से करवाई. जब मुलाकात सफल नहीं हुई तो उसने अपने फोन से फेस टाइम एप्लीकेशनपर वीडियो कॉल के जरिए समीर महेंद्रू और अरविंद केजरीवाल की बात करवाई. बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा की विजय नायर अपना बच्चा है, उस पर विश्वास किया जा सकता है  

 

तो वही पूर्व सचिव ने ये आरोप लगाए की मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद ने 7 दिसंबर 2022 को अपने बयान में बताया कि मार्च 2021 में उन्हें मनीष सिसोदिया से एक मंत्रियों के समूह की मसौदा रिपोर्ट (GOM) मिली. जब मनीष सिसोदिया के बुलाने पर वो अरविंद केजरीवाल के घर गए तो वहां सतेंद्र जैन भी मौजूद थे. ये दस्तावेज़t उन्होंने पहली बार देखा था क्योंकि GOM कि किसी मीटिंग में ऐसे किसी प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हुई थी और इसी दस्तावेज़ के आधार पर उन्हें एक GOM रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया था इस रिपोर्ट में शराब का थोक कारोबार निजी लोगों को देने की बात की गयी थी और इसी के साथ ये कयास लगाना अभी मुश्किल हैं की क्या होगा अब दिल्ली की जनता क्या और क्या CM केजरीवाल अब जेल मे रह कर सरकार चलाएंगे? अपनी राय कंमेंट सेक्शन मे हमे ज़रूर बतैयेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *