मुंबई: 70 मीटर लंबा बिलबोर्ड गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत

NDRF के साथ राहत बचाव की टीम ने 88 लोगों का रेस्क्यू किया

 दरअसल, मुंबई के घाटकोपर में सोमवार को भारी बारिश और तूफान के कारण 70 मीटर लंबा बिलबोर्ड गिर गया. घाटकोपर के चेड्डानगर जंक्शन में एक पेट्रोल पंप पर अवैध होर्डिंग गिरने से अब तक 14 लोगों की जान चली गई है. सोमवार शाम को बचाव अभियान शुरू हुआ, जिसमें 64 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मुंबई में आंधी ने जमकर कोहराम मचाया. बिलबोर्ड गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख की मदद का ऐलान किया गया है. शिंदे सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. होर्डिंग के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए NDRF की टीम ने मोर्चा संभाला और क्रेन व गैस कटर मशीन के जरिए रेस्क्यू कर लोगों बाहर निकाला मुंबई में आंधी और तूफान ने जमकर कोहराम मचाया. मौसम ने ऐसी करवट बदली कि लोगों की जान पर बन आई. कई जगह लोहे के बड़े-बड़े टावर गिर गए, तो घाटकोपर में पेट्रोल पंप पर गिरे बिलबोर्ड से 14 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया था, लेकिन ये अंदाजा नहीं था कि शहर में तूफान इस कदर तबाही मचा देगा.एनडीआरएफ का कहना है कि इस हादसे में 88 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 74 को बचा लिया गया. करीब पांच बजे शाम तूफानी हवा के बीच होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरी, जिसके नीचे 80 से ज्यादा लोग दब गए. सुबह तक मलबा हटाने का काम जारी रहा. हालांकि अब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. हादसे के बाद होर्डिंग मालिक भावेश भिड़े सहित अन्य लोगों पर पंत नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *