अट्ठारह नमूने जांच में फेल, दर्ज होगा मुकदमा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आम जनमानस को को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सय्यद शाहनवाज आबदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेंद्र कुमार, डॉ0 शैलेंद्र रावत, अरुण कुमार मिश्र, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा जांच हेतु संग्रहित एवं प्रेषित नमूनों की माह अप्रैल में प्राप्त जांच रिपोर्टों में से फेल हुई रिपोर्टों का विवरण निम्न है। मेसर्स अमर मेडिकल स्टोर आवास विकास का नमूना मिथ्या छापा पाया गया। शाहवीर सिंह के प्रतिष्ठान दीपक ढाबा से कारगिल पेट्रोल पम्प बेवर रोड मोहम्मदाबाद, अजीत सिंह दुग्ध स्टाल मेला रामनगरिया फर्रुखाबाद, अभिनय त्रिपाठी दूध फेरी विक्रेता ग्राम सिरौंज थाना जहानगंज, आकाश यादव निवासी आलूपुर रोड जहानगंज से संग्रहित दूध का नमूना, नरेंद्र सिंह राजपूत के खाद्य प्रतिष्ठान दुर्गा स्वीट हाउस आलूपुर रोड जहानगंज, मोनिका रोहतगी प्रतिष्ठान बढ़पुर से पानीर, आकाश निवासी आलूपुर रोड जहानगंज के वाहन भैंस के दूध से संग्रहित नमूना, मेसर्स जय कन्हैया यादव मिष्ठान भंडार कचहरी रोड फतेहगढ़ से बंूदी के लड्डू का नमूना जांच में अधोमानक पाया गया। इसके अलावा रंजीत गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान स्थित मोहनपुर दीनारपुर जहानगंज रोड से बेसन का नमूना, मेसर्स मदर्स डेयरी फ्रूट एण्ड बेजीटेबिल प्रा0लि0 मिल्क चिलिंग सेंटर सिरौंज थाना व पोस्ट जहानगंज के वाहन से मिश्रित दूध का नमूना, शिवसिंह यादव के खाद्य प्रतिष्ठान चाप हाउस आवास विकास कालोनी से पानी का नमूना, इमरान के खाद्य प्रतिष्ठान स्थित गढ़ी खां जमा खां से सरसों के तेल का नमूना, रजत चतुर्वेदी के मेडिकल स्टोर स्थित रेलवे रोड कायमगंज से संग्रहित नमूना, विमलेश कुमार निवासी नखास टिलियां कायमगंज से संग्रहित नमूना मिश्रित दूध, चंद्रप्रकाश राठौर के खाद्य प्रतिष्ठान स्थित लालपुर रोड दुर्गा टाकीज उलियापुर कायगमंज से सरसों के तेल का नमूना जांच में अधोमानक पाया गया। इस प्रकार कुल १८ नमूने जांच में फेल पाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *