स्वीप टीम व स्काउट टीम के साथ दिव्यांग आईकॉन के सहयोग से बुजुर्गों ने डाले वोट

अमृतपुर एसडीएम ने भी डाला वोट
फर्रुखाबाद/अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस पर सोमवार को बुजुर्गो में भी मतदान करने को लेकर उत्साह दिखा। दिव्यांग आईकॉन हुकुम सिंह ने दिव्यांगों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराकर मतदान करने में सहयोग किया। वहीं उनकी टीम के सहयोगियों ने भी वोट डलवाने में बुजुर्गों व दिव्यांगों का ध्यान रखा। स्वीप कोआर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने गंगापार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर उम्रदराज लोगों के अलावा शारीरिक बीमार लोगों के भी वोट डलाने में सहयोग किया। व्हीलचेयर के अलावा स्काट टीम के साथ अपने हाथों से सहारा देकर बूथ तक पहुंचाया। मुजहा में बुजुर्ग महिला को व्हीलचेयर पर बैठाकर वोट डलवाया। साथ ही स्काउट मास्टर गौरव शाक्य व वैभव सोमवंशी व स्काउट छात्र धीर सिंह, मयंक शर्मा ने सहयोग प्रदान किया और बुजुर्ग महिलाओं को तिलक लगाकर व हाथों में गुलदस्ता भेंट कर वोट डलवाये। बढ़पुर स्थित शीतला जूनियर हाईस्कूल में स्काउट प्रशिक्षक चमन शुक्ला ने भी बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के वोट डलवाने में सहायता की।
थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने भी बुजुर्गों को वोट डलवाने में सहयोग किया। बुजुर्ग मतदान करने वाली महिलाओं को थाना प्रभारी मीनेष पचौरी ने माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया और उनका स्वागत किया। वहीं अमृतपुर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने भी मतदान किया। अमृतपुर में ग्राम करनपुर दत्त के दीपू राजपूत ने बताया कि उन्होंने जीवन का पहला मतदान किया है और उन्हें मतदान करते हुए काफी अच्छा लगा है। व्हीलचेयर के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंचकर उन्होंने इस उत्सव में अपना योगदान दिया। मतदान स्थल पर दिव्यांगों के लिए ह्विलचेयर की व्यवस्था पहले से ही की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *