राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हाईस्कूल में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं में कुल 93.46% लड़कियां पास हुई हैं. वहीं लड़कों का रिजल्ट 92.64% रहा.  इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 9 लाख से अधिक लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है. इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% रहा है। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% है और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परिणाम बेहतर रहा है। उत्तीर्ण प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस साल 10वीं में 93.03 फीसदी बच्चे पास हुए जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 3 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल 2023 में सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 90.49 रहा था। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 विद्यार्थी पंजीकृत थे। कुल 10,39,895 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले लड़कों की संख्या 5,50,050 और लड़कियों की संख्या 4,89,845 थी। कुल 9,67,392 छात्र इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *