नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय पर जिले के एलडीएम तथा विकास खंड अधिकारी ने क्षेत्र के समस्त शाखा प्रबंधकों के साथ बीएलबीसी की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर गुरुवार को विकास खंड अधिकारी अमरेश चौहान तथा जिले के एलडीएम ने क्षेत्र के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ वीएलबीसी की बैठक की। जिसमें सरकार के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूह योजना में तेजी लाने की बात कही गयी। बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों को बताया कि किसी भी समूह की महिला को कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो सके और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्य कराये जायें। किसी भी महिला सखी या ई सखी को कोई भी समस्या होती है तो उसके लिए बैंक कर्मचारी तत्काल उनकी समस्या का निराकरण करें। ऐसे ही कई दिशा निर्देश अधिकारियों ने समस्त शाखा प्रबंधकों को दिए। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी अमरेश चौहान, एलडीएम, बैंक आफ इंडिया गनीपुर जोधपुर के शाखा प्रबंधक मनीष सिंह, जितेंद्र सिंह, एसबीआई के शाखा प्रबंधक मुकुल सिंह, सहायक विकास अधिकारी सुखदेश सिंह तथा विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी के अलावा क्षेत्र के समस्त शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।
एलडीएम व बीडीओ ने ली शाखा प्रबंधकों/बीएलबीसी की बैठक
