फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। याकूतगंज बरगद चौराहे पर लगी एलईडी लाइट कई सालों से खराब पड़ी है। हालांकि ग्राम प्रधान व सचिव को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन वह इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली फतेहगढ़ के याकूतगंज में बरगद चौराहे पर एलईडी लगायी गयी थी। उक्त चौराहे पर हर समय लोगों का आवागमन रहता है। यहां पर लोगों की सुविधा के लिए एलईडी लाइट लगायी गयी थी। जो कुछ दिन तक तो ठीक चली, लेकिन उसके बाद उक्त एलईडी लाइट खराब हो गयी। आज कई सालों से ऐसे ही पड़ी है। जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और चोरियों आदि का भी भय बना रहता है। यहां के निवासियों ने कई बार प्रधान तथा सचिव से आरजू मिन्नत की और एलईडी लाइट ठीक करवाने को कहा, लेकिन प्रधान और सचिव ने लोगों की बातों को अनदेखा कर दिया।
वर्षों से एलईडी लाइट खराब, बरगद चौराहे पर अंधेरा कायम
