कायमगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर पालिका परिषद कायमगंज सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए सफाई मित्रों की कैपेसिटी बिल्डिंग/प्रशिक्षण देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष व ब्रांड एंबेसडर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ व शाल भेंटकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात कार्यशाला में अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 नवीन टूल किट का विस्तृत वर्णन कर सर्वेक्षण के सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों को साफ -सफाई व व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण हेतु सलाह देते हुए आगामी दिवसों में निकाय के सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निकाय की ब्रांड एंबेसडर पूर्व अध्यक्ष रीता गंगवार द्वारा अच्छा कार्य करने हेतु सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र दिए गए व अपने शहर को साफ व स्वच्छ रखने हेतु संबोधन करते हुए कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ-साथ निकाय में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को अपनी ओर से भविष्य पुरस्कृत/सम्मानित करने हेतु कहां गया। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार आजाद, अवर अभियंता (जल) प्रशांत कुमार, राजस्व निरीक्षक अंशुमन शुक्ला, प्रभारी डिस्पैच लिपिक आरती, प्रभारी लिपिक विजय कुमार, सफाई नायक बृजेंद्र सिंह, उमेश, रवि, विमलेश व सुभाष, निकाय के समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।