हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना हुआ भक्तों का जत्था

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मेहंदीपुर वाले बालाजी के लिए लगभग 50 भक्तों का जत्था सुबह रवाना हुआ। यह कार्यक्रम निरंतर 10 वर्षों से चला आ रहा है।
जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को श्री सुंदरकांड का पाठ, सायं काल श्री बालाजी महाराज भजन संध्या जिसमें कि दूर-दूर से आए हुए कलाकार अपनी वाणी एवं गायन से बाबा को रिझाते एवं मनाते हैं। परम श्रद्धेय गुरुदेव श्री मोहनपुरी गोस्वामी महाराज उक्त कार्यक्रम में पधार कर भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं। 6 जनवरी को हवन पूजन के उपरांत सभी भक्त नाचते झूमते गाते हुए श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा में शामिल होकर श्री बालाजी मंदिर में पहुंचते हैं एवं श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर सर्व समाज की शांति एवं भलाई की कामना करते हैं। उसके बाद में भंडारा होकर कार्यक्रम का समापन होता है। उक्त जत्थे में मुख्य रूप से बालाजी के दीवाने परिवार के पीयूष अग्रवाल, मान्या अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, भोला अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, बिंदु अग्रवाल, कुंज अग्रवाल, यीशु अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजीव गुप्ता, बिंदु गुप्ता, सीमा गुप्ता, मानवी गुप्ता, अनार सिंह, विमल, राजीव गुप्ता, पूनम गुप्ता, मेहुल गुप्ता, अनुराग गोयल, शुभी गोयल एवं रावण दहन कमेटी के अंकुर भारद्वाज, पारस गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, सागर गुप्ता, अमन वर्मा, ऋषि भारद्वाज सहित सभी लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *