शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का सपना देख रहे हैं, तो वहीं उन्हीं की सरकार के नुमाइंदे भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा देकर सरकार की परिकल्पना को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि सत्ता से जुड़े कुछ छुटभैया भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर अपनी जेबें भरने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शमसाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत कलुआपुर सानी में देखने को मिला है। यहां नाली निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री व पीली ईंट लगाकर भ्रष्टाचारियों द्वारा सरकारी धन का आपस में बंदरबांट किया जा चुका है जो अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा हैु। जब गांव के ग्रामीणों ने घटिया निर्माण व पीली ईंट लगाने के संबंध में आपत्ति जताई तो कार्य करवाने वाले युवक ने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो मैं जैसा चाहूंगा वैसा करूंगा मुझे कोई रोक नहीं सकता है। मैं पीली ईंट से ही नाली का निर्माण करवाऊंगा तुम्हें जो कुछ भी करना है कर लो। वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि ये घटिया निर्माण सत्ताधारी नेता के गुर्गे पंकज राजपूत द्वारा कराया जा रहा है। इस निर्माण के संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव प्रशांत कटियार व एडीओ पंचायत व बीडीओ बलराम सिंह से कार्य के संबंध में जानकारी करनी चाहिए तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद अधिकारियों ने जांच ना करके सत्ताधारी नेता के गुर्गे से मोटा कमीशन लेकर जांच के नाम पर खानापूरी कर दी है।