फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे डा0 नवल किशोर शाक्य २६७८ मतों से चुनाव हारने के बाद पार्टी के लोगों ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया। वहीं प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य का भी यही आरोप है कि मुझे चुनाव हरवाया गया है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने इस संदर्भ में हमारे संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि हार की समीक्षा होगी। शीघ्र ही जनपद में मेरा कार्यक्रम लगेगा मैं खुद आकर समीक्षा करूंगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां प्रत्याशी पराजित हुए है उन सभी जिलों की समीक्षा की जायेगी और जिलाध्यक्ष बदलने के भी संकेत दियेे।
उन्होंने बताया कि बूथवार समीक्षा की जायेगी और समीक्षा में जो भी स्थिति सामने आयेगी उसके आधार पर महत्व पूर्ण निर्णय लिया जायेगा। जिन नेताओं के बूथ जीते है। उनका हौसला बढ़ाया जायेगा। जिनके बूथ हारे है उन्हें पार्टी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं दी जायेगी। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए कोई बाधा उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि संगठन में सर्वसमाज को जोड़ा जायेगा। हार को लेकर विचार हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि हार का कारण जानने के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही होना तय है।
लोकसभा चुनाव हार की होगी समीक्षा, जिलाध्यक्ष बदलने के संकेत
