तीसरे दिन प्रार्थना के साथ कंवेंशन का हुआ समापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 16वीं कंवेंशन सीएनआई चर्चेस फर्रुखाबाद डायोसिस ऑफ आगरा, चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के तत्वाधान में बढ़पुर स्थित मिशन कम्पाउंड के मैदान पर आयोजन हुआ। चंड़ीगढ़ से आयी मुख्य वक्ता पास्टर नीतू पी चौधरी ने तीसरे दिन चुंगी लेने वाला जक्कई के प्रवचन पर प्रकाश डाला। रेव्ह स्टीफन मसीह व रेव्ह मनोज कुमार ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। चारों कलीसिया के लोगों ने कैरल सिंगिंग प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता पास्टर नीतू पी चौधरी ने कहा कि वह यरीहों में प्रवेश करके जा रहा था। वहाँ जक्कई नामक एक मनुष्य या जो चुंगी लेने वालों का सरदार था और धनी था। वह यीशु को देखना चाहता था कि वह कौन सा है, परन्तु भीड़ के कारण देख न सकता था, क्योंकि वह नाटा था। तब उसको देखने के लिये वह आगे दौडक़र एक गूलर के पेड़ पर चढ़ गया, क्योंकि यीशु उसी मार्ग से जाने वाला था। जब यीशु उस जगह पहुंचा, तो ऊपर दृष्टि करके उससे कहा, हे जक्कई, झट उतर आ, क्योंकि आज मुझे तेरे घर में रहना अवश्य है। वह तुरन्त उतरकर आनन्द से उसे अपने घर ले गया। यह देखकर सब लोग कुडक़ुड़ाकर कहने लगे, वह तो एक पापी मनुष्य के यहाँ जा उतरा है। जक्कई ने खड़े होकर प्रभु से कहा, हे प्रभु देख, मैं अपनी आधी सम्पत्ति कंगालों को देता हूँ और यदि किसी का कुछ भी अन्याय करके ले लिया है तो उसे चौगुना फेर देता हूँ। तब यीशु ने उससे कहा आज इस घर में उद्धार आया है, इसलिये कि यह भी अब्राह्म का एक पुत्र है। क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को ढूंढऩे और उनका उद्वार करने आया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग गवाही साझा करें। हम विश्व वासियों का समय जैसे ही प्रभु यीशु ने कहा कई बार आशीष का कर्म आप होते है। क्योंकि जितना जक्कई परमेश्वर को ढूंढ रहा था, उतना परमेश्वर भी जक्कई को ढूंढ रहा था। कार्यक्रम में राजेश मसीह, रंजीत मैसी, डा0 नीतू मसीह, किशन मसीह, कासगंज से आये पादरी रंजीत कुमार, मैनपुरी से आये पादरी दिनेश सहाय, विजय कुमार पीटर, सालता पीटर, अमित मसीह, पिंकी अबरार, राहुल अबरार, राजीव के लाल, रोजीशन विश्वासी, सुरेन्द्र मसीह, जोर्डन राज, विजय दयाल, सुजीत सहाय, सुरेन्द्र मसीह, जगदीप लाल, ऐस्तर रोज दयाल, अमन मनीला मैसी, विनीता सिंह, भावना लाल, सुषमा लाल, आदित्य रोहित सहाय, अमित सिंह, मोरीना एबिल, मुकेश डेविड, राजेश डेविड, अमर साइमन, विशाल धानी, अंजू मल्ल, सीवी मल्ल सहित बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोग मौजूद रहे।
प्रभु यीशु मसीह ने चुंगी लेने वाले जक्कई का किया था उद्वार: नीतू पी चौधरी
