फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के पर भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा के नेतृत्व में जिला स्तर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं छिबरामऊ से विधायक अर्चना पांडे ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह राठौड़, संयोजक विमल कटियार सहित भाजपा कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल हुए। कई सामाजिक संगठन यात्रा का हिस्सा बने व सरदार पटेल अमर रहे के नारे लगाए। नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा पर स्वच्छता अभियान चलाया। मुख्य अतिथि व जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आयोजित पदयात्रा का समापन चौक पर हुआ। इस अवसर पर डॉ0 भूदेव सिंह राजपूत, रूपेश गुप्ता, कुलदीप गंगवार, हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, सुनील रावत, भास्कर दत्त द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह राठौड़, बबीता पाठक, श्वेता दुबे, अभिषेक बाथम, अमरदीप दीक्षित, मनोज अग्रवाल, पुष्पराज सिंह, संदीप शाक्य, कुंवर जीत राजपूत, अजीत पांडे, प्रबल त्रिपाठी, डॉ0 उदय प्रताप सिंह, विकास पांडे, वीर बहादुर पाल, शेर सिंह शाक्य, राजकुमार वर्मा, संजीव गुप्ता, रश्मि दुबे, कृष्ण मुरारी राजपूत, अनिल कुमार राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
पटेल जयंती पर विधायक अर्चना पाण्डेय ने यात्रा को दिखायी हरी झण्डी
