मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरुक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जन शिक्षण संस्थान कार्यालय नगला दीना भोलेपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की १५०वीं जयंती मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ कर उपायुक्त हिम्मत सिंह ने किया। साथ ही मिशन शक्ति के तहत जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत द्वारा महिलाओं को अवगत कराया गया कि किसी तरह की हिंसा होती है तो हेल्पलाइन नम्बरों का प्रयोग करें और पुलिस से सहायता लें, कोई दहेज लेता या मांगता है तो धारा 498, 406, 304 के तहत सात साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान है। महिलाओं को समाजिक मजबूत बनाना है, बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही वन स्टाफ सेंटर की पूजा पाल ने १८१ हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी मनोज मिश्रा ने भारत माता व सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये और सरदार पटेल के जीवन पर विचार रखे। उपायुक्त हिम्मत सिंह ने कहा कि आजादी के बाद ५६२ रियासतों को सरदार पटेल ने भारत में विलय कराया और अखण्ड भारत बनाया, जो एकता का प्रतीक है। इस मौके पर रंजना श्रीवास्तव, पूजा शाक्य, अर्चना वर्मा, रंजना यादव, मोनी निषाद, रेनू, संजना, अफसाना, मंजू शर्मा, आरती कटियार, राजेश्वरी, सपना शुक्ला के अलावा प्रिय वाला सिंह, राहत दुबे, संजीदा यासमीन, सुमन दीक्षित, गीता वर्मा, नरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
जन शिक्षण संस्थान में मनायी गई सरदार पटेल की जयंती
