मैजिक वाहन के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

बेटी की डोली उठने से पहले माता-पिता की उठी अर्थी
राजगढ़ (मिर्जापुर)। थाना क्षेत्र के इमिलिया 84 गांव के पास सोमवार की रात टाटा मैजिक वाहन के धक्के से बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। जबकि ट्रामा सेंटर वाराणसी जाते समय रास्ते में पत्नी की भी सांसे टूट गईं। 12 मई को बेटी की शादी सुनिश्चित थी, बेटी की डोली उठने से पहले ही माता-पिता की अर्थी उठने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनावल के संजय सिंह ने बताया कि गरेरी गांव निवासी 45 वर्षीय सूर्यपाल अपनी पत्नी 42 वर्षीय नन्हकी को बाइक से लेकर सोमवार को लूसा गांव गए थे। जहां से वापस अपने घर गरेरी जाते समय इमलिया 84 गांव के पास मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर पीछे से तेज रफ्तार टाटा मैजिक वाहन चालक ने बाइक सवार पति पत्नी को पीछे से धक्का मार दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। एंबुएलेंस द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल सोनभद्र में इलाज के दौरान सूर्यपाल की रात में मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी नन्हकी की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया, लेकिन वाराणसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में नन्हकी की भी सांस टूट गई। पति पत्नी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सूर्यपाल को पांच पुत्र तथा एक पुत्री है। मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के पुत्री की शादी 12 मई को होना सुनिश्चित हुई थी। शादी की तैयारी संबंधित बातचीत करने के लिए पति-पत्नी बाइक से लूसा गांव गए हुए थे। जहां से वापस को अपने घर जा रहे थे। तभी मिलिया 84 गांव के पास सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टाटा मैजिक वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले जाकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई। इस संबंध में राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *