हलिया (मिर्जापुर)। हलिया विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पटपरा में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिल्टी प्रोग्राम के तहत बच्चों को स्कूल बैग नोटबुक आदि वितरित करने का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान मध्यान लगभग 3 बजे बवंडर आया। विद्यालय में लगा टेंट गिर गया। टेंट गिरने से आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। चोटीलों को स्थानीय स्तर पर उपचार हेतु लाया गया जहां पर कार्यक्रम देखने आए पटपरा गांव निवासी रमता 14 फूलियरी गांव निवासी प्रियंका 40 सुनीता 35 तथा पटपरा गांव निवासी दिवस 13 गीता 35 सविता 35 हल्का चोटिल हो गई चोटिलों का उपचार किया गया। उपस्थित कार्यक्रम कर्मियों ने प्राइवेट वाहन से देवरी बाजार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए जहां पर चिकित्सक अवधेश कुमार द्वारा सविता के सिर में चोट होने के कारण मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया अन्य लोगों का उपचार चल रहा है। हालात सामान्य है।
परिषदीय विद्यालय में सीएसआर प्रोग्राम में बवंडर आने से टेंट गिरा, छह चोटिल
