रायबरेली: दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, मौनी अमावस्या पर स्नान करने जा रहे थे महाकुंभ

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक ट्रैक्टर और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायबरेली : जिले में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. मौनी अमावस्या स्नान के लिये महाकुंभ जा रहे परिवार की एक महिला समेत चार सदस्यों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. मामला भदोखर थाना इलाके में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मुंशीगंज बाईपास के पास का है. यहां लखनऊ के तेलीबाग का रहने वाला एक परिवार मौनी अमावस्या पर स्नान के लिये महाकुम्भ जा रहा था, तभी मंगलवार सुबह मुंशीगंज में कान्हा ढाबा के पास वाहन ट्रैक्टर से भिड़ गया. भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये, जबकि ट्रैक्टर सवार मौके से फरार हो गया. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया. ईएमओ डॉ. अतुल पांडे के मुताबिक, सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल लाया गया था. इनमें से तीन लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था. तीन अन्य घायलों में से एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक बालक समेत दो का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है. हादसे में कुल चार लोगों की मौत की सूचना पाकर परिजन लखनऊ से रायबरेली के लिये रवाना हो गये. जिनमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आशीष द्विवेदी (45), दीपेंद्र सिंह (40), माया (45) और रजनी (70) के तौर पर की गयी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का एम्स में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *